उदय हुआ धरम का

काला कौवा

काला कौवा

काला कौवा

रोज आता

बिस्किट मुझसे

रोज माँगता।


बिस्किट लेकर

उड़ जाता

अपने बच्चों को 

रोज खिलाता।


कभी रोटी रख देती हूँ 

ना होता बिस्किट कभी 

आदत उसे बिस्किट की 

उड़ जाता रोटी देखकर तभी ।


भूखा ना जाए 

मेरे घर से कभी

इसलिये लाकर रखती हूँ 

बिस्किट तभी ।


@ Nir Anand

टिप्पणियाँ